STF और पूर्णिया पुलिस ने मुठभेड़ में तीन लाख के इनामी डकैत बाबर को मार गिराया
Monday, Oct 07, 2024-01:01 PM (IST)
पूर्णिया: पुलिस ने रविवार की देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लाख के इनामी अपराधी बाबर को मार गिराया है। दरअसल,रविवार देर रात्रि अमौर थाना से करीब दो किलोमीटर दूर एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में डकैत बाबर मारा गया।
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बाबर अमौर थाना क्षेत्र के पास देखा गया है। फिर गुप्त सूचना के आधार पर अमौर थाना अंतर्गत पुलिस गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने पहुंची। वहीं इस दौरान उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बाबर मारा गया । साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि मृतक बाबर पर लूट, विस्फोटक, आर्म्स एक्ट समेत दर्जन भर मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। उस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तीन लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ स्थल को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।