बेंगलुरु में विपक्षी बैठक से पहले बोले तेजप्रताप- 2024 की पूरी तैयारी, बैठक की शुरुआत बिहार की मिट्टी से हुई...
Monday, Jul 17, 2023-12:39 PM (IST)

पटनाः बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बेंगलुरु में विपक्ष और NDA की बैठक को लेकर कहा कि 2024 की पूरी तैयारी है। बैठक की शुरुआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि NDA के बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है। देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखधड़ी करने का काम किया है।
बता दें कि बेंगलुरु में विपक्ष के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में 26 दलों के शीर्ष नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है, जहां वे न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे।