शहरों के बेहतर स्वरूप के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार भवन का निर्माण जरूरीः तारकिशोर प्रसाद

8/14/2021 2:11:05 PM

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शहरों के बेहतर स्वरूप के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार भवन का निर्माण जरूरी है।

तारकिशोर प्रसाद ने शुक्रवार को कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के तत्वावधान में आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों के बेहतर स्वरूप के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार भवन का निर्माण जरूरी है। सुव्यवस्थित और टिकाऊ शहर के विकास के लिए भवन को ठीक रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुन्दर और सुव्यवस्थित शहरों के विकास के उद्देश्य से सीआईआई का यह वेबिनार निश्चित रूप से एक बेहतरीन पहल है। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी सुव्यवस्थित शहर के लिए मूलत: दो अवयव निर्धारित मापदंड के अनुसार भवनों का निर्माण और शहरों में नगरीय सुविधाओं की उपलब्धता होते हैं। उन्होंने कहा कि भवन कैसे हों, उन भवनों के निर्माण के मापदंडों की जानकारी आम आवाम को कैसे हो, बिल्डिंग बायलॉज का अनुपालन सुनिश्चित हो, ग्रीन एरिया कर्णांकित हों, वर्षा जल संचयन की व्यवस्था और सफाई हो इसके लिए पर्याप्त जागरूकता भी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static