बंद औद्योगिक इकाइयों में से 85 इकाइयों का आवंटन किया गया रद्द: शाहनवाज हुसैन

6/29/2022 12:53:09 PM

 

पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की विवादित भूमि में 270 बंद इकाईयों में से 85 इकाइयों का आवंटन रद्द करते हुए उन पर कब्जा भी प्राप्त कर लिया गया है, शेष इकाइयों पर कार्रवाई की जा रही है।

बिहार विधान परिषद में राजद सदस्य रामचंद्र पूर्वे द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों से प्राप्त भूमि पर उद्योग स्थापना के लिए नए उद्यमियों को भूमि आवंटित की जाएगी।

वहीं हुसैन ने कहा कि वर्ष 2021-22 में राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 60 इकाइयों को उद्योग स्थापना के लिए 350.52 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है, जिससे राज्य में कुल 3407.35 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और प्रत्यक्ष रूप से कुल 6483 लोगों को रोजगार के अवसर सृजित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static