School Holidays: बिहार में बच्चों की लगी मौज, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल; सामने आया बड़ा अपडेट
Thursday, Dec 18, 2025-01:02 PM (IST)
School Holidays: देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है और मैदानी इलाकों में घना कोहरा और तापमान में गिरावट से जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों का सवाल माता-पिता के लिए अहम हो गया है। छात्र और अभिभावक सर्दियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ज्यादातर स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों 25 दिसंबर से शुरू हो जाती है। वहीं, अगर बिहार की बात करें तो राज्य में अभी शीतकालीन (Bihar School Winter Vacation 2025) अवकाश की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल (Bihar Winter Vacation) बंद रह सकते हैं।
जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल।। School Holidays
बिहार में शीतकालीन (Bihar School Winter Vacation 2025) अवकाश को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, वह पिछले सालों के ट्रेंड पर आधारित है। पिछले वर्षों के मौजूदा छुट्टियों के ट्रेंड पर नजर डालें तो बिहार में बच्चों को सात दिन की छुट्टियां दी जा सकती हैं, जिसमें क्रिसमस और गुरु गोबिंद सिंह जयंती भी शामिल हैं। बिहार में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहने की संभावना है। जैसे-जैसे सर्दी की लहर बढ़ेगी, तारीखों में बदलाव भी हो सकता है। हालांकि, अभी तक इन तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बता दें कि बिहार सरकार ने पड़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब स्कूल सुबह 9:30 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक चलेंगे। वहीं, अब बच्चों को कब से छुट्टियों में होगी, यह जानने के लिए सभी की नजरें राज्य सरकार की घोषणा पर टिकी हुई हैं।

