Bihar School Holidays : कुल 75 दिन छुट्टी, होली-दुर्गा पूजा-सर्दी की पूरी लिस्ट देख लो

Thursday, Dec 04, 2025-09:12 AM (IST)

Bihar School Holiday: बिहार शिक्षा विभाग ने 2026 का पूरा एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। राज्य के सभी सरकारी, प्रोजेक्ट, संस्कृत, मदरसा और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में यही कैलेंडर लागू होगा। सबसे बड़ी बात — पूरे साल सिर्फ 75 दिन छुट्टी (10 रविवार सहित) रखी गई है ताकि पढ़ाई का नुकसान कम से कम हो।

2026 की सबसे बड़ी छुट्टियाँ

  • गर्मी की छुट्टी : 1 जून से 20 जून (कुल 20 दिन)
  • दीपावली, छठ , भाई दूज: 7 नवंबर से 17 नवंबर (कुल 11 दिन)
  • सर्दी की छुट्टी: 25 दिसंबर से 31 दिसंबर (कुल 7 दिन)

त्योहारों पर छुट्टी की पूरी लिस्ट

  • 14 जनवरी – मकर संक्रांति
  • 23 जनवरी – बसंत पंचमी
  • 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
  • 1 फरवरी – संत रविदास जयंती
  • 15 फरवरी – महाशिवरात्रि
  • 3-4 मार्च – होली (2 दिन)
  • ईद, बकरीद, मुहर्रम आदि — चाँद देखकर तारीख तय होगी

PunjabKesari

होमवर्क अनिवार्य, पढ़ाई में कोई गैप नहीं! शिक्षा विभाग का सख्त निर्देश:

गर्मी, सर्दी और दीपावली-छठ की छुट्टियों में बच्चों को होमवर्क जरूर दिया जाएगा। स्कूल खुलते ही उसका मूल्यांकन होगा।
हालांकि ये दिन स्कूल खुले रहेंगे (कार्यक्रम के बाद छुट्टी):

  • गांधी जयंती
  • स्वतंत्रता दिवस
  • गणतंत्र दिवस
  • वार्षिकोत्सव

PunjabKesari

शिक्षा विभाग का संदेश

निदेशक (माध्यमिक) सज्जन आर ने कहा, “नया कैलेंडर छात्रों की सुविधा, बिहार की परंपरा और सिलेबस पूरा करने के बीच बेहतरीन बैलेंस है। अब कोई बहाना नहीं चलेगा!”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static