कड़ाके की ठंड का कहर! बिहार के इस जिले में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल बंद, जानें कब से कब तक रहेंगी छुट्टियां
Sunday, Dec 21, 2025-02:33 PM (IST)
School Closed: बिहार में बढ़ती ठंड और गिरते तापमान ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे में जमुई जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और घने कोहरे के कारण हालात और भी गंभीर हो गए हैं।
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शनिवार शाम आदेश जारी करते हुए प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। यह आदेश 22 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है।
कक्षा 6 से ऊपर के छात्रों के लिए नया टाइम टेबल
हालांकि, कक्षा 6 से ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं रहेंगे। इनके लिए शैक्षणिक गतिविधियां अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगी। इसके साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
आदेश का पालन अनिवार्य, होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने वाले स्कूलों और संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें- बिहार में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के बीच बड़ा आदेश जारी
बिहार में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो वहीं कई स्कूलों में टाइमिंग (Bihar School Timing) बदली गई है। इसी बीच बक्सर जिला प्रशासन ने भी बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें...

