इंडिगो की फ्लाइट रद्द हुई तो पिता ने रातभर दौड़ाई कार, बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए तय किया 800 किमी का सफर

Saturday, Dec 13, 2025-06:24 PM (IST)

Indigo Flight Cancel: इंडिगो संकट की वजह से देशभर में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी को अपनो की शादी छोड़नी पड़ी, किसी को परीक्षा..तो कोई अपने करीबी के अंतिम संस्कार में न पहुंच सका। इन सबके बीच एक पिता जज्बे और जिम्मेदारी की मिसाल बनकर सामने आया। दरअसल, हरियाणा के रोहतक जिले के एक व्यक्ति ने अपने बेटे को समय पर परीक्षा दिलाने के लिए रातभर कार चलाकर करीब 800 किलोमीटर का सफर तय किया। 

रोहतक के मायना गांव निवासी और पेशे से वकील राजनारायण पंघाल का 17 वर्षीय बेटा आशीष पंघाल इंदौर में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। वह शूटिंग का खिलाड़ी भी है और उसके प्री-बोर्ड एग्जाम 8 दिसंबर को थे। आशीष छुट्टियों में घर आया हुआ था और 6 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से इंदौर के लिए रवाना होना था, लेकिन Indigo की फ्लाइट अचानक कैंसल हो गई। 

ट्रेन टिकट नहीं मिलने पर लिया बड़ा फैसला 

फ्लाइट कैंसल होने के बाद परिवार ने ट्रेन से जाने की कोशिश की, लेकिन कम समय में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाया। ऐसे में राजनारायण पंघाल ने बेटे का भविष्य देखते हुए कार से इंदौर ले जाने का फैसला किया। उन्होंने पूरी रात गाड़ी चलाई और अगली सुबह समय पर इंदौर पहुंच गए, जिससे आशीष अपना एग्जाम और कॉलेज सम्मान समारोह दोनों में शामिल हो सका। 

पिता की मेहनत बनी मिसाल

करीब 800 किमी लंबा यह सफर बिना रुके तय किया गया. पिता की इस मेहनत और समर्पण की अब हर तरफ सराहना हो रही है। बेटे को न सिर्फ परीक्षा देने का मौका मिला बल्कि उसे कॉलेज में मिलने वाला सम्मान भी प्राप्त हुआ। 

Indigo Flight Cancel क्यों हुई?

गौरतलब है कि DGCA के नए नियमों के तहत पायलटों के आराम का समय 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया गया है। Indigo एयरलाइंस का कहना है कि इन नियमों के कारण पायलटों की कमी हो गई, जिससे कई उड़ानें, खासकर नाइट फ्लाइट्स, रद्द करनी पड़ीं। इसका असर देशभर के एयरपोर्ट्स पर देखने को मिला और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static