Bihar Cold Wave:कड़ाके की ठंड का असर, बिहार के इस जिले में दो दिन तक स्कूल बंद
Saturday, Dec 20, 2025-08:19 AM (IST)
Bihar Cold Wave: शिवहर जिले में बीते दो दिनों से शीतलहर (Cold Wave) का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे और गिरते तापमान के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने शिवहर, सीतामढ़ी समेत बिहार के कुल 27 जिलों में Dense Fog और शीतलहर को लेकर Red Alert जारी किया है।
देर रात से लेकर सुबह तक सड़कों पर घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर से भी कम हो जा रही है। हालात ऐसे हैं कि लोग दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर सफर करने को मजबूर हैं।
Temperature गिरकर 9°C, ठंड से कांप रहा शिवहर
जिले में न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंडी पछुआ हवाओं के कारण कंपकंपा देने वाली ठंड महसूस की जा रही है। हालात को देखते हुए लोग बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
ठंड बढ़ने का असर बाजारों पर भी दिख रहा है। आम दिनों की तुलना में सड़कों पर वाहनों और राहगीरों की संख्या काफी कम हो गई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के दबाव के कारण अगले तीन दिनों में तापमान 8 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है।
Cold Wave के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल बंद
शिवहर की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। डीएम के आदेश के अनुसार, जिले में अत्यधिक ठंड और कम तापमान के कारण कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 21 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत जारी किया गया है, ताकि छोटे बच्चों को ठंड से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सके।
Class 8 से ऊपर की पढ़ाई तय समय पर होगी
डीएम ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 8 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 09:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक संचालित की जा सकती हैं। वहीं, Board Exam से जुड़ी कक्षाएं इस आदेश से पूरी तरह मुक्त रहेंगी।यह आदेश जिले में 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।

