भागलपुर धमाके के पीड़ितों से मिलने के बाद सदन में बोले शाहनवाज- वहां की स्थिति भयावह
Monday, Mar 07, 2022-06:02 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा सत्र का आज छठा दिन था। इस दौरान सदन में शामिल होने आए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे भागलपुर का दौरा करके आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा अध्यक्ष के निर्देश पर हम लोग भागलपुर के पीड़ित लोगों का दर्द बांटने और उनके आंसू पोंछने गए थे। वहां की स्थिति भयावह है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि धमाके के कारण पड़ोस के लोगों का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। उनके सिर पर अब छत तक नहीं रह गई है। ऐसे लोगों की समुचित मदद करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। धमाके में 15 लोगों ने जान गंवाई है जबकि 4 लोग घायल हैं। उनसे भी शाहनवाज ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि धमाकों का कारण क्या रहा और पटाखा बनाने वाली जगह पर बड़ी मात्रा में बारूद जमा करने का कारण जांच के बाद पता चलेगा। तब तक इसे लेकर कोई भी ‘रंग’ देना ठीक नहीं है।
वहीं उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारी चिंता यह है कि अब जो लोग इस धमाके के कारण नुकसान झेल रहे हैं। उन्हें रहने-खाने की परेशानी हो रही है, उनका सहयोग किया जाए।