केंद्र के जवाब पर RJD बोलीं- चुनाव खत्म, JDU की बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग खत्म!

Monday, Jul 22, 2024-04:20 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः संसद के दोनों सदनों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठने के बीच सरकार ने 2012 में तैयार एक अंतर-मंत्रालयी समूह की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कोई मामला नहीं बनता है। वहीं अब सरकार के जवाब पर राजद ने जदयू को आड़े हाथों लिया है।

PunjabKesari
राजद ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा!" - संसद में मोदी सरकार। नीतीश कुमार और JDU वाले अब आराम से केंद्र में सत्ता का रसास्वादन करते हुए 'विशेष राज्य के दर्जे' पर ढोंग की राजनीति करते रहें! चुनाव खत्म, JDU की बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग खत्म!

PunjabKesari

वहीं संसद सत्र से पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी पार्टियों सहित बिहार के कुछ दलों द्वारा राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग उठाई गई थी। गौरतलब है कि जद(यू) केंद्र सरकार को यह संकेत दे चुका है कि यदि राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिया जा सकता तो वह विशेष आर्थिक पैकेज पर सहमत हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static