हर चीज पर हिन्दू-मुसलमान करके BJP चलाना चाहती है अपनी राजनीति, पटना में INDIA गठबंधन की PC में बोले खरगे

5/11/2024 2:44:42 PM

 

पटनाः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हर चीज पर हिन्दू-मुसलमान करके भाजपा अपनी राजनीति चलाना चाहते हैं और हिन्दू-मुस्लिम को बांटना चाहते हैं। लेकिन जनता समझ गई है कि ये देश की अच्छाई के लिए या विकास के लिए नहीं सिर्फ वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में विपक्ष के लोगों को परेशान करने में ही इन्होंने अपना समय निकाला। कल महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार वहां रहकर मरने की बजाय अच्छा होगी वे हमारे साथ रहें और अपनी इच्छा को पूरा करें। हम उनकी इच्छा को पूरा करने के लिए तैयार हैं।"

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार दौरे पर हैं। वह समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं इससे पहले खड़गे ने पटना में इंडिया गठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static