"केंद्र सरकार की दबंग नीतियों के कारण हेमंत सोरेन को फंसाया गया था", पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत मिलने पर बोली राजद

Saturday, Jun 29, 2024-10:53 AM (IST)

पटनाः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड उच्च न्यायालय से बेल मिल गई है और वह जेल से बाहर आ गए है। वहीं, हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस तरह का न्याय मिलना बहुत राहत की बात है। हम लोग शुरू से कह रहे थे कि इनको बेल मिलेगी। न्यायालय पर भरोसा है।

अब हेमंत सोरेन फिर से राजनीति में सक्रिय होंगे
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार की दबंग नीतियों के कारण हेमंत सोरेन को फंसाने का काम किया, लेकिन न्यायालय ने न्याय किया और उनको बेल मिला। उन्होंने कहा कि अब हेमंत सोरेन फिर से राजनीति में सक्रिय होंगे। वहीं, दिल्ली में होने वाले जदयू की कार्यकारिणी की बैठक के बारे में शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह उनकी अंदरूनी बैठक है, लेकिन भाजपा लगातार जदयू पर दबाव बना रही है। नीतीश कुमार के पुत्र को लेकर राजद  प्रवक्ता ने कहा कि उनके ही आसपास के लोग उनके पुत्र को मंदबुद्धि कहते हैं ,जबकि वह बहुत ही सुलझा हुआ इंसान है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के पुत्र की सोच अच्छी है, लेकिन उनके आसपास के लोग उनको आगे आने नहीं देना चाह रहे हैं, क्योंकि वह पिछड़े समुदाय से आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static