झूठा मामला दर्ज करके BJP ने हेमंत सोरेन को चुनाव से बाहर रखने की रची थी साजिशः मनोज झा

6/29/2024 1:52:41 PM

दिल्ली/पटना: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है और वह जेल से बाहर आ गए है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत देने के अदालत के आदेश की सराहना की।

"न्याय की हमेशा जीत होती है"
आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "सभी मामले झूठे हैं। मैं जमानत देने के लिए हाईकोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं। झूठा मामला दर्ज करके उन्होंने (बीजेपी) उन्हें (हेमंत सोरेन) चुनाव से बाहर रखने की साजिश रची...न्याय की हमेशा जीत होती है।

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की एकल पीठ ने जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को जमानत दी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ईडी) ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static