Bihar Crime: पटना में जमीनी विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैेली सनसनी

6/28/2024 1:32:10 PM

पटनाः बिहार में इन दिनों अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी मामूली विवाद को लेकर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहे है। कानून का डर तो मानों उनमें खत्म ही हो गया हो। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, घटना पटना के नौबतपुर की है। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा गांव निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आयुष कुमार नौबतपुर स्थित नारायणपुर फील्ड ग्राउंड में था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को पटना एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि जमीनी विवाद में आयुष की हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static