जदयू बोली- यूपी की शराब नीति में बदलाव का निर्णय शराबबंदी के बिहार मॉडल की बड़ी जीत

1/25/2021 12:26:26 PM

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के शराब नीति में बदलाव करने का निर्णय शराबबंदी के बिहार मॉडल की बड़ी जीत है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी एक युगांतकारी एवं क्रांतिकारी फैसला है। उत्तर प्रदेश सरकार का शराबबंदी को लेकर आबकारी कानून में बड़े बदलाव किया जाना शराबबंदी के बिहार मॉडल की एक बड़ी जीत है। आज पूरे देश में इस फैसले को लेकर एक सकारात्मक वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने जो यह निर्णय लिया है निश्चित तौर पर शराब मुक्त भारत बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम इस्तेमाल करने के अलावा कभी भी उनके पद चिन्हों पर चलना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में शराब का विरोध किया और कई मौकों पर मुखर होकर शराबबंदी के बारे में कहा भी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static