स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- नियमित टीकाकरण के सुद्दढ़ीकरण को लेकर होगी राज्यस्तरीय कार्यशाला

Tuesday, May 24, 2022-01:47 PM (IST)

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रदेश में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुद्दढीकरण को लेकर 26 और 27 मई को राज्यस्तरीय कार्यशाला का अयोजन किया जाएगा।

मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार नियमित टीकाकरण के गुणवत्ता का और भी सुद्दढ़ीकरण एवं इसके आच्छादन के लिए कृतसंकल्पित है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 26 और 27 मई को राज्य के सभी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का कार्यशाला के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पटना में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सभी प्रतिरक्षण पदाधिकारियों को नियमित टीकाकरण की सूक्ष्म कार्ययोजना के बारे में बताया जाएगा। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि टीकाकरण के आच्छादन में कैसे बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान इनसे जुड़े तकनीकी पक्ष पर जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही इन सभी का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

मंगल पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण के बाद होने वाली संभावित परेशानियों के मूल्यांकन एवं प्रबंधन के बारे में इस कार्यशाला में बातें की जाएगी। साथ-साथ टीका के रियल टाइम भंडारण, स्टोरेज तापमान, टीका की जरूरत एवं आपातकालीन प्रबंधन के बारे में भी कार्यक्रम में उपस्थित भागीदारों को अवगत कराया जाएगा ताकि नियमित टीकाकरण के कार्यक्रम को और भी सुद्दढ़ किया जा सके।

Content Writer

Ramanjot

Related News

बिहार में रोजगार के लिए रूपेश पांडेय की बड़ी पहल, उद्योग मंत्री से मुलाकात कर इस खास योजना की दी जानकारी

पटना पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, 850 करोड़ की स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

JP नड्डा के बिहार दौरे पर बोले मंत्री नितिन नवीन- आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार के लिए एक बेहतर दिन

Bihar: अपने क्वार्टर से नशे की हालत में मिले स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी, इस मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल

कल होगा इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024 का आगाज, दुनियाभर के खिलाड़ियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला

Bihar News: 18 से 26  सितंबर तक होगी कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा, जितिया के दिन भी होगा पेपर

किसानों की सुविधा के लिए बिहार में खुलेगा APEDA कार्यालय, केंद्रीय कृषि मंत्री ने की घोषणा

Sonpur Mela: 13 नवंबर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला, इस बार बाइक राइडिंग एवं स्टार कलाकारों की होगी शानदार प्रस्तुति

बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के ठेकेदार हो जाएं सावधान! ग्रामीण सड़कों का रखरखाव नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई