Crime News: सुपौल में एसएसबी ने 11 किलो गांजा किया बरामद, एक गिरफ्तार

Wednesday, Feb 28, 2024-10:33 AM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोसी के पलार पर पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एस एस बी) के जवानों के संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति के पास से गांजा बरामद किया है।              

पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि कोसी के पलार एक व्यक्ति गांजा को खपाने का इंतजार कर रहा है। इसी सूचना पर संयुक्त रूप में उसे चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया गया और तलाशी में उसके पास से ग्यारह किलो नब्बे ग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी उसका जब्त किया गया है।              

यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान और उस पर अग्रसर कारवाई की जा रही है। जब्त किए गए गांजे को एवं बाइक को कुनौली थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static