सुपौल में SSB के जवानों ने भारी मात्रा में बरामद की नेपाली शराब

Monday, Jan 18, 2021-05:23 PM (IST)

 

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने सोमवार को भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की।

एसएसबी 45वीं बटालियन के समादेष्टा एच. के. गुप्ता ने बताया कि बल के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 201/3 के समीप देखा कि दो व्यक्ति साइकल के साथ सीमा पार करते हुए पैदल आ रहे हैं। जवानों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों साइकल को छोड़कर कोहरे का फायदा उठाकर नेपाल प्रभाग मे प्रवेश करने मे सफल हो गए।

गुप्ता ने बताया कि साइकिल पर बोरों में रखी 960 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। बरामद शराब और साइकिल उत्पाद बिभाग सुपौल को सुपुर्द कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static