India-Pakistan War: बिहार में NTPC के बिजली संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ी, 24 घंटे गश्ती कर रहे जवान

Friday, May 09, 2025-05:42 PM (IST)

India-Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के बिहार एवं पश्चिम बंगाल में स्थित छह बिजली संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

24 घंटे चलाया जा रहा गश्ती और तलाशी अभियान
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनटीपीसी के बिहार स्थित कहलगांव, बाढ़, नवीनगर, कांटी और बरौनी समेत पश्चिम बंगाल के फरक्का बिजली संयंत्रों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को अलर्ट कर दिया गया है। सभी संयंत्र परिसर में जवानों द्वारा चौबीस घंटे गश्ती और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

सादे लिबास में जवान तैनात
सूत्रों ने बताया कि उन बिजली संयंत्रों के सभी संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही मुख्य कार्यस्थल, सीएचपी, बॉयलर एरिया, स्विच यार्ड, टरबाइन क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। वहीं, संवेदनशील क्षेत्र में काम करने वाले दूसरे प्रदेशों के श्रमिकों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में सादे लिबास में जवान तैनात किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि उन बिजली संयंत्रों के सभी मुख्य द्वारों और संवेदनशील क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे के सहयोग से अंदर-बाहर करने वाले लोगों और वाहनों की तालाशी लेते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है। उन संयंत्रों के आसपास के गांवों के संवेदनशील इलाकों में भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से चौबीस घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके साथ ही उन संयंत्रों के आवासीय परिसरों में तैनात निजी सुरक्षा प्रहरियों को चौकस कर दिया गया है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static