VIDEO: Motihari में थम नहीं हत्या का दौर, छुट्टी पर आए एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या

Thursday, Sep 07, 2023-04:52 PM (IST)

मोतिहारी: मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में बीते बुधवार की देर रात करीब 12 बजे अपराधियों ने एसएसबी के जवान धर्मेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के लागबेगिया नयका टोला के समीप की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान अपने बीमार मां का इलाज कराकर बाइक से अपनी मां और भाई के साथ अपने पैतृक गांव घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान लूटपाट की नीयत से कुछ लोगों ने उनकी बाइक रुकवाई और पैसे मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर उनको गोली मार दी। गोली जवान के बांह में लगी, जहां उन्हें इलाज के लिए रहमानिया अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी होने के कारण खून काफी बह गया था, जिस कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static