8 साल के बेटे का सैल्यूट, पत्नी की चीखें और तिरंगा… शहीद जवान की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम
Saturday, Jan 24, 2026-01:12 PM (IST)
Bihar News : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान हरेराम कुंवर का अंतिम संस्कार शनिवार को भोजपुर जिले के महुली घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। 38 वर्षीय शहीद को उनके बड़े बेटे प्रियांशु (11) ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

अंतिम संस्कार से पूर्व शहीद के पार्थिव शरीर पर उनके परिजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के पिता ने बेटे को अंतिम प्रणाम किया, जबकि छोटे बेटे आदर्श (8) ने सैल्यूट कर अपने पिता को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान सेना की टुकड़ी ने शहीद को अंतिम सलामी दी। महुली घाट पर अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े, हालांकि शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जिले के किसी भी जनप्रतिनिधि या मंत्री की मौजूदगी नहीं देखी गई।

मुखाग्नि देने के बाद शहीद के बड़े बेटे प्रियांशु ने कहा कि उनके पिता हमेशा उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने और बड़ा अधिकारी बनने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया कि छुट्टी पर आए पिता से पिछली बार बातचीत हुई थी।

गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक ऑपरेशन के लिए रवाना जवानों की बुलेटप्रूफ कैस्पर वाहन लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में कुल 10 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें भोजपुर निवासी हरेराम कुंवर भी शामिल थे।

शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। शहीद की पत्नी खुशबू पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ीं और अपने पति से किए गए वादों को याद कर भावुक हो गईंउनकी करुण पुकार और शहीद की मां की बार-बार बिगड़ती तबीयत ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया। वहीं, शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।

