मंत्री श्याम रजक ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, JDU ने पार्टी ने किया था बर्खास्त

8/17/2020 12:41:44 PM

 

पटनाः बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद मंत्री श्याम रजक ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले रविवार को पार्टी ने बडी़ कार्रवाई करते हुए श्याम रजक को मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया था।

जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के उद्योग मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही थीं कि रजक जदयू छोड़ सकते हैं क्योंकि वह अपनी पार्टी और उद्योग सचिव एस सिद्धार्थ के साथ खुश नहीं थे, जिनके साथ उनके विभाग चलाने को लेकर मतभेद थे।

बता दें कि श्याम रजक सोमवार को अपनी पुरानी पार्टी राजद में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले रजक राजद की सरकार में मंत्री थे और 2009 में वह पार्टी छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static