पटना में शुरू हुई पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओ माई डॉग'' की शूटिंग, बिहार की ओर तेजी से बढ़ने लगा फिल्म इंडस्ट्री का रुझान

Saturday, Apr 05, 2025-11:45 AM (IST)

Film Shooting in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की आने वाली फिल्म ‘ओ माई डॉग' की शूटिंग शुरू हो गई है। बिहार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति का असर अब दिखने लगा है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रयासों से फिल्म इंडस्ट्री का रुझान तेजी से बिहार की ओर बढ़ने लगा है। 

एक महीने तक चलेगा फिल्म शूटिंग का यह सिलसिला 
इसी क्रम में ‘ओ माई गॉड-2' जैसी सफल फिल्म के निर्देशक अमित राय इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘ओ माई डॉग' की शूटिंग पटना और इसके आसपास के इलाकों में कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता अमित राय और अजय राय हैं। इस फिल्म की शूटिंग वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस, मरीन ड्राइव, नया टोला, भिखना पहाड़ी, आर ब्लॉक, चिरैयाटांड़ और हाजीपुर जैसे स्थलों पर की जा रही है। इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग बिहार के कई अन्य जिलों यथा छपरा और कोइलवर में भी होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग का यह सिलसिला अगले एक महीने तक चलेगा। 

बिहार में अपनी गहरी रुचि दिखाई दिखा रहे निर्माता
इस फिल्म में बॉलीवूड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अभिनेत्री गीता अग्रवाल और पवन मल्होत्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी शूटिंग के लिए पहले ही पटना पहुंच चुके हैं और फिलहाल सुल्तान पैलेस में फिल्मांकन में व्यस्त हैं। कला एवं संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मशहूर फिल्म अभिनेता गोविंदा ने अपनी दो आगामी फिल्मों की शूटिंग जल्द ही बिहार में शुरू करने की इच्छा जताई है। इसके अलावा निर्माता विपुल शाह और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी बिहार में अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिहार में अपनी गहरी रुचि दिखाई है। यह बदलाव राज्य को फिल्म इंडस्ट्री के नक्शे पर एक नई पहचान दिला सकता है। 

फिल्मों की शूटिंग से न केवल राज्य सरकार को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि पर्यटन को भी एक नई दिशा मिलेगी। सरकार द्वारा जिन पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया गया है, वहां अब फिल्मांकन होने से उनकी लोकप्रियता बढ़ेगी और यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। बिहार में हिंदी और भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए पटना में कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से हर साल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार की फिल्म पालिसी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इतना ही नहीं, फिल्मों में बेहतर काम करने वाले कलाकारों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static