शिवहरः नशे में धुत युवक ने खोया नियंत्रण, सड़क दुर्घटना ने ले ली जान

Tuesday, Oct 06, 2020-04:20 PM (IST)

शिवहरः बिहार में शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि शिवहर नगर पंचायत वार्ड संख्या 09 निवासी राजू मिश्रा का पुत्र दिवांशु मिश्रा (23) अपने मित्र शिवम के साथ बेदौल आदम गांव में एक परचित के यहां से भोज खाकर स्कूटी से लौट रहा था। दोनों युवकों ने शराब का सेवन किया हुआ था। शराब पीने की वजह से युवक ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कटैया -सोनैल सुल्तान पथ पर पानी से भरे खड्ड में पलट गई।

इस दुर्घटना में दिवांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। गुप्ता ने बताया कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static