ओवरब्रिज पर रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
Sunday, Jun 16, 2024-11:35 AM (IST)
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के रेलिंग से टकराने से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। वहीं एक अन्य घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बंजारिया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सिंघिया गुमटी ओवर ब्रिज पर रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।