School Holiday: बिहार में कल से 2 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी
Tuesday, Nov 04, 2025-11:27 AM (IST)
School Holiday: बिहार में दिवाली और छठ पूजा की लंबी छुट्टी के बाद एक बार फिर बच्चों की मौज लगने वाली है। दरअसल, कल से बिहार में 2 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे। 5 और 6 नवंबर को राज्य के कई जिलों के स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गई है।
5 नवंबर 2025 (बुधवार) को पूरे बिहार में गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। वहीं पटना साहिब समेत राज्य के कई जिलों में स्थित स्कूल इस दिन बंद रहेंगे। गुरु नानक देव जी की जयंती पर पटना साहिब गुरुद्वारा में विशेष नगर कीर्तन और लंगर सेवा आयोजित की जाएगी। पटना, नालंदा और गया जैसे जिलों में अधिकांश स्कूलों में इस दिन अवकाश घोषित किया गया है।
मतदान वाले दिन भी बंद रहेंगे स्कूल ।। Bihar Election 2025 School Closed
वहीं 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। राज्य सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि जिन जिलों में मतदान होना है, वहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और कुल 17 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में स्कूल भवनों का उपयोग मतदान केंद्रों के रूप में किया जाएगा, इसलिए शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा।
पहले चरण में इन जिलों में होगा मतदान ।। Bihar Election 2025
पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होगा, उनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालन्दा, बक्सर, भोजपुर, खगड़िया जिला शामिल हैं।

