School Closed: कक्षा 1 से 5वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, कड़ाके की ठंड के बीच आया बड़ा आदेश

Sunday, Dec 21, 2025-04:56 PM (IST)

School Closed: बिहार में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ऐसे में गया जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश (Gaya School Closed) जारी किया है।

जानें कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल।। School Closed

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा जारी आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत लिया गया है। डीएम के आदेश के अनुसार, प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 25 दिसंबर तक बंद रहेंगे। यह आदेश 22 दिसंबर से प्रभावी होकर 24 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ेंः- Begusarai School Closed: बेगूसराय में 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

बता दें कि बिहार में सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड को और तीखा कर दिया है और मौसम के इस बदले मिजाज के बीच इस मौसम में पहली बार शीत दिवस की स्थिति बनी है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार में 25 दिसंबर तक मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। पटना में दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक गिरने के आसार हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static