School Closed: बिहार में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के बीच बड़ा आदेश जारी
Sunday, Dec 21, 2025-11:06 AM (IST)
School Closed: बिहार में घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राज्य के कई जिलों में स्कूल बंद (School Closed) कर दिए गए हैं तो वहीं कई स्कूलों में टाइमिंग (Bihar School Timing) बदली गई है। इसी बीच बक्सर जिला प्रशासन ने भी बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने 25 दिसंबर 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बक्सर जिला प्रशासन का आदेश
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। यह आदेश 20 दिसंबर 2025 से लागू हुआ और 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अत्यधिक ठंड, शीतलहर और गिरते तापमान के चलते यह निर्णय लिया गया है। वहीं इस आदेश से जिले के हजारों बच्चों को बड़ी राहत मिली है।
प्रशासन का कहना है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि ठंड और बढ़ती है तो आगे भी आवश्यकतानुसार उचित निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
यह भी पढें- School Closed: बिहार के इस जिले में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश
बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड के बीच कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच शिवहर जिला प्रशासन ने भी स्कूल बंद (School Closed) को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

