School Closed: बिहार के इस जिले में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

Saturday, Dec 20, 2025-12:48 PM (IST)

School Closed: बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बढ़ती ठंड के बीच कई जिलों में स्कूल बंद (Bihar School Closed) कर दिए गए हैं। इसी बीच शिवहर जिला प्रशासन ने भी स्कूल बंद (School Closed) को लेकर बड़ा आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल आना अनिवार्य
शिवहर जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 21 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, सिर्फ बच्चों को छुट्टी रहेगी जबकि शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल आना अनिवार्य होगा। शिक्षक विद्यालय से संबंधित प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन करेंगे। 

यह भी पढ़ें- बिहार में फिर बदली स्कूलों की टाइमिंग, नया आदेश जारी; अब सिर्फ इतने बजे तक होगी पढ़ाई

जिलाधिकारी का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके मद्देनजर स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static