VIDEO: ‘क्या किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक?’, Rahul Gandhi के Darbhanga दौरे पर Sanjay Kumar Jha का बयान
Friday, May 16, 2025-04:03 PM (IST)
बिहार डेस्कः लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलने पर JDU सांसद संजय झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय झा ने कहा कि, क्या किसी छात्रावास में राजनीतिक बैठक की जाती है? उन्हें प्रशासन द्वारा वहां टाउन हॉल क्लब में बैठक करने की अनुमति दे दी गई थी। उन्होंने जहां के लिए अनुमति मांगी थी वहां के लिए अनुमति दे दी गई...वे राजनीति कर रहे हैं। बिहार में किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है...