Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार को प्रेजेंट करेंगी डॉक्टर Shambhavi Jha, पेशे से हैं डेंटिस्ट
Monday, May 05, 2025-10:07 AM (IST)

Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया में मधुबनी की डॉक्टर शांभवी झा (Shambhavi jha) बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। विश्व के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया (Miss Universe India) द्वारा रविवार को राजधानी के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) कैम्पस में ऑडिशन आयोजित किया गया।
ऑडिशन में बिहार के कोने-कोने से आई कई प्रतिभागी लड़कियों के बीच डॉक्टर शांभवी ने बाजी मारी है और वह अब मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। मधुबनी की रहने वाली शांभवी झा पेशे से डेंटिस्ट हैं। ऑडिशन के दौरान जज में रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया के मालिक निखिल आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया‘24 रिया सिंघा, मिस यूनिवर्स बिहार‘24 काजल चौधरी, मिस यूनिवर्स इंडिया के डायरेक्टर अमजद खान और मिस यूनिवर्स बिहार की डायरेक्टर नीतू कुमारी मौजूद रही।
बिहार के प्रतिभागियों में गजब की प्रतिभा- निखिल आनंद
इस अवसर पर निखिल आनंद ने कहा कि बिहार ऑडिशन के विजेता को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में सीधे प्रवेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह ऑडिशन युवा महिलाओं को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए एक असाधारण मंच प्रदान करेगा। मिस यूनिवर्स इंडिया 24 रिया सिंघा ने कहा बिहार अछ्वुत राज्य है। यहां के प्रतिभागियों में गजब की प्रतिभा है। यहां की विजेता अब राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनमें अपार संभावनाएं हैं। मैं उन्हें जीत की बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिता- नीतु कुमारी
नीतु कुमारी ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में ही सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) मिस यूनिवर्स खिताब हासिल कर दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। इन महिलाओं ने न सिर्फ सुंदरता का प्रतिनिधित्व किया है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है।