राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 17 प्रमुख नेता भाजपा में हुए शामिल ।। Bihar Politics

Tuesday, May 13, 2025-11:09 AM (IST)

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बिहार दौरे से कुछ ही दिन पहले, पार्टी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है, जब कटिहार जिले के 17 प्रमुख नेता कांग्रेस (Congress) छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छह बार के सांसद तारिक अनवर पर गंभीर आरोप लगने के साथ ही राजनीतिक बदलाव हुआ है, जिससे पार्टी के भीतर दरार और गहरी हो गई है और राज्य में कांग्रेस की ताकत पर सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस से जुड़े श्रमिक संगठन इंटक के अध्यक्ष विकास सिंह ने इस नाटकीय बदलाव का नेतृत्व किया, जिन्होंने तारिक अनवर पर अपने कार्यों और बयानबाजी दोनों में "उच्च जाति विरोधी मानसिकता" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। पटना में आयोजित एक समारोह में बिहार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होते हुए विकास सिंह ने कहा, "यह तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में सैकड़ों-हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।" सिंह के अनुसार, 17 प्रभावशाली उच्च जाति के कांग्रेस नेताओं का पाला बदलने का फैसला अनवर के कथित पक्षपात और रवैये के खिलाफ बढ़ती नाराजगी से उपजा है।

खत्म हो सकता है तारिक अनवर का पारंपरिक समर्थन आधार 
ऐसे घटनाक्रम तारिक अनवर के पारंपरिक समर्थन आधार को खत्म कर सकते हैं और उनकी छवि को धूमिल कर सकते हैं, खासकर विधानसभा चुनावों से पहले। अनवर के नेतृत्व में लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला कटिहार अब राजनीतिक रूप से कमजोर दिखाई दे रहा है। इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव रखने वाला उच्च जाति समुदाय अब कांग्रेस से दूर हो सकता है - अगर जल्दी से इसका समाधान नहीं किया गया तो यह पार्टी के लिए संभावित चुनावी बोझ बन सकता है। हालांकि तारिक अनवर ने अभी तक आरोपों पर सार्वजनिक रूप से जवाब नहीं दिया है, लेकिन इस प्रकरण ने उनके नेतृत्व के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। बिहार से पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय चेहरा होने के नाते उनकी विश्वसनीयता और जन अपील जांच के दायरे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static