Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पटना के सिनेमा हॉल में फिल्म ‘फुले' का उठाया लुत्फ, कहा- सबको देखना चाहिए

Thursday, May 15, 2025-06:52 PM (IST)

Rahul Gandhi: बिहार के दरभंगा में ‘शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम में छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ने का आश्वासन देने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के साथ पटना के सिनेमा हॉल में हिंदी फिल्म ‘फुले' देखी।        

गांधी दरभंगा से पटना आने के बाद हवाईअड्डा से सीधे एक मॉल में सिनेमा देखने पहुंचे। उनके लिए वहां हिंदी फिल्म 'फुले' का विशेष शो रखा गया था। यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित है, जिन्होंने आजादी से पहले देश में जातिवाद और अस्पृश्यता के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने अपने जीवनकाल में महिलाओं के अधिकारों और उनके बीच साक्षरता बढ़ाने की भी जोरदार वकालत की थी।        

कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ फिल्म का आनंद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी लिया। पटना जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के पास शो के टिकट होने के बावजूद सिनेमा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया। इससे नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया। फिल्म देखने के बाद राहुल गांधी  ने कहा कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static