Bigg Boss Tamil Fame Samyuktha Shan ने रचाई शादी,सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Thursday, Nov 27, 2025-05:23 PM (IST)

Samyuktha Shan–Anirudh Wedding: Bigg Boss Tamil Season 4 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट Samyuktha Shan ने क्रिकेटर और कमेंटेटर Aniruddha Srikanth से शादी कर ली है। दोनों ने 27 नवंबर 2025 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक पारंपरिक और बेहद निजी समारोह में शादी की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैन्स लगातार कपल को बधाइयाँ दे रहे हैं।

दुल्हन बनीं Samyuktha Shan का रॉयल लुक

PunjabKesari

शादी में Samyuktha ने गोल्ड साड़ी और ट्रेडिशनल Temple Jewellery पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखीं। वहीं दूल्हे Anirudha Srikanth ने गोल्ड-टोंड शर्ट और धोती पहनकर पारंपरिक साउथ इंडियन लुक अपनाया।

Samyuktha Shan कौन हैं?

PunjabKesari

Samyuktha तमिल टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह Bigg Boss Tamil 4 से पूरे देश में फेमस हुईं। टीवी से पहले वह Fashion Industry और Modelling में काफी एक्टिव थीं।

Aniruddha Srikanth कौन हैं?

PunjabKesari

Aniruddha, भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज बल्लेबाज Krishnamachari Srikkanth के बेटे हैं। वह Tamil Nadu और Chennai Super Kings (CSK) के लिए ओपनिंग बल्लेबाज रह चुके हैं। क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने Cricket Commentary में अपनी पहचान बनाई।

कपल की दूसरी शादी

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार— Anirudh पहले Arthi Venkatesh के पति थे। वहीं Samyuktha की पहली शादी Karthik Shankar से हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static