Smriti Mandhana News: स्मृति मंधाना के मंगेतर Palash Muchhal की महिला संग चैट वायरल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Tuesday, Nov 25, 2025-02:38 PM (IST)

Smriti Mandhana News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक कंपोजर‑फिल्ममेकर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी स्थगित होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स (Chat Viral) ने सबका ध्यान खींच लिया है। महिला संग वायरल चैट पर कहा जा रहा पलाश स्मृति को धोखा दे रहे थे। 

शादी स्थगित होने का कारण 

दरअसल, स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां जोरों‑शोरों पर चल रही थीं, लेकिन Smriti के पिता के हार्ट अटैक के कारण अचानक शादी रोकने का फैसला लिया गया। Palak Muchhal, पलाश की बहन, ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से यह जानकारी दी और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की। 

PunjabKesari

Palash Muchhal पर धोखे के आरोप 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, जैसे Reddit और Instagram, पर यह दावा किया जा रहा है कि Palash की किसी महिला के साथ फ्लर्टी चैट वायरल हो रही हैं। Mary D’Costa नाम की महिला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर Palash के साथ चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इन चैट्स में कथित रूप से Palash, Mary को स्विमिंग और स्पा सेशन के लिए आमंत्रित करते हैं। मुंबई के Versova बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता देते हैं। जब Mary ने पूछा कि क्या वह Smriti से प्यार करते हैं, तो Palash ने सीधे उत्तर देने से बचा।

हालांकि, इन स्क्रीनशॉट्स की प्रामाणिकता अभी पुष्टि नहीं हुई है, और कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं पंजाब केसरी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है। उधर, Smriti ने अपनी इंस्टाग्राम से वेडिंग‑रिलेटेड पोस्ट्स हटा दी हैं।नेटिज़न्स ने परिवार के लिए समर्थन जताया और अफवाहों से बचने की सलाह दी। कुछ यूज़र्स का कहना है कि शादी रद्द होने के पीछे कोई और विवाद भी हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static