Rajgir Malmas Mela: 8 से 17 अगस्त तक लगने वाले स्टॉल पर समस्तीपुर की बेटियां सजाएंगी मिथिला पेंटिंग

Friday, Aug 04, 2023-05:09 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के राजगीर में चल रहे प्रसिद्ध मलमास मेले में नाबार्ड द्वारा आगामी 08 से 17 अगस्त तक लगाए जाने वाले स्टॉल पर समस्तीपुर की बेटियां मिथिला पेंटिंग का जलवा बिखेरेंगी।

औसेफा के निदेशक देव कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि नाबार्ड प्रायोजित अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा तीस बच्चियों को मिथिला लोक चित्रकला का प्रशिक्षण दिया गया था। उन्होंने बताया कि राजगीर मलमास मेले के प्रदर्शनी में संस्था के प्रशिक्षित युवा कलाकार मधु देवी एवं सौम्या सुमन का चयन किया गया है जो समस्तीपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

नाबार्ड के जिला प्रबंधक अभिनव कृष्ण ने चयनित कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि नाबार्ड की ओर से लगाए गए मेले में आवासन समेत अन्य सुविधा कलाकारों के लिए नि: शुल्क की गई है। समस्तीपुर के अग्रणी बैंक के एलडीएम पी.के.सिंह ने भी कलाकारों को बधाई दी है। औसेफा निदेशक ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर समस्तीपुर में एक बैठक की गई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ कलाकार मुस्कान, सौम्या सुमन, गायत्री कुमारी, मधु देवी, अन्नु शर्मा, प्ररेणा कुमारी, रजनी कुमारी, मोनिका कुमारी, माधवी कुमारी, प्रिया कुमारी द्वारा बनाए गए मिथिला पेंटिंग का चयन किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static