कोरोना की चपेट में आने से समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत, पटना AIIMS में थे भर्ती
Wednesday, Jul 22, 2020-11:41 AM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने से आज सुबह समस्तीपुर जिला के सिविल सर्जन आरआर झा की मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से पटना के एम्स अस्पताल में इलाजरत थे।
समस्तीपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे अस्पताल में डॉक्टर झा की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गत 13 जुलाई को उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहीं इससे पहले पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
बता दें कि बिहार में नेता, अधिकारियों के साथ-साथ अब डॉक्टर भी कोरोना क कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में मंगलवार को कोरोना के 1109 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 28564 तक पहुंच गया है।