Paper Leak Case: दारोगा भर्ती पेपर लीक केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार

Tuesday, Dec 23, 2025-08:29 AM (IST)

Paper Leak Case: ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में CBI ने बड़ा ब्रेकथ्रू हासिल किया है। बिहार के पटना जिले के खुसरूपुर इलाके से कथित मास्टरमाइंड नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नीतीश इसी क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। CBI की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे पकड़ा। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की उम्मीद है।

गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी से खुला राज

इस मामले में सबसे पहले ओडिशा के मुख्य आरोपी शंकर पुष्टि (या प्रुस्ती) को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ में नीतीश कुमार का नाम सामने आया, जो बिहार से इस रैकेट को ऑपरेट कर रहा था। इसके बाद CBI की टीम उसके पीछे लग गई और लोकेशन ट्रेस कर खुसरूपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, बिहार कनेक्शन काफी गहरा है और आगे कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

फरार होने की कोशिश नाकाम

नीतीश कुमार ही वह शख्स था जो उम्मीदवारों को बस में बैठाकर आंध्र प्रदेश बॉर्डर की ओर ले जा रहा था, ताकि सॉल्वर गैंग प्रश्नपत्र सॉल्व कर सके। पुलिस की सूचना पर छापेमारी हुई, लेकिन वह फरार हो गया था। ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने SI परीक्षा 5 और 6 अक्टूबर के लिए निर्धारित की थी, लेकिन लीक की वजह से बड़ा घोटाला उजागर हुआ।

बस में उम्मीदवारों को ले जा रहे थे सॉल्वर गैंग

गिरोह के अन्य सदस्यों जैसे रवि भूषण और बिजेंद्र कुमार ने शंकर के साथ मिलकर सेटिंग की थी। 3 अक्टूबर को बस बुक कर उम्मीदवारों को आंध्र प्रदेश ले जाने की योजना थी, लेकिन ओडिशा पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर 117 लोगों को हिरासत में ले लिया। इससे गिरोह की पूरी साजिश नाकाम हो गई। यह मामला अंतरराज्यीय परीक्षा माफिया नेटवर्क को उजागर करता है। CBI की जांच जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static