वैशाली किडनैपिंग केस में बड़ा खुलासा: मधु ने वीडियो जारी कर सच को सबके सामने रख दिया

Wednesday, Dec 10, 2025-08:27 AM (IST)

Vaishali News: वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर को दर्ज हुए सनसनीखेज अपहरण के मामले ने महज दो दिन में पूरी तरह पलट गया है। 22 वर्षीय मधु कुमारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर साफ कर दिया कि उनका अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वे अपनी मर्जी से प्रेमी अमन कुमार के साथ गईं और झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

गन पॉइंट पर अपहरण की थी शिकायत, अब सामने आया लव स्टोरी का सच

8 दिसंबर की रात सेंदुआरी गांव में मधु कुमारी की दादी सुमित्रा देवी ने थाने में FIR दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि 10-12 लोग घर में घुसे, खुद को पुलिस बताकर शराब बेचने का झूठा आरोप लगाया, खिड़की तोड़ी और बंदूक की नोक पर पोती को उठा ले गए। परिवार ने इसे संगीन अपराध बताया था। 

लेकिन अब मधु कुमारी का वीडियो वायरल होने के बाद पूरी कहानी बदल गई है। वीडियो में मधु स्पष्ट बोलती सुनाई दे रही हैं – “मैं अपनी पूरी मर्जी से अमन के साथ आई हूं। किसी ने मेरा अपहरण नहीं किया। हमने देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में शादी कर ली है। दादी ने गांव वालों के दबाव में झूठी FIR कराई है। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।”

शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मधु और अमन मंदिर में फेरे लेते और एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिख रहे हैं।

पुलिस का बयान: प्रेम प्रसंग का मामला, केस बंद करने की प्रक्रिया शुरू

सदर SDPO सुबोध कुमार ने बताया, “FIR में गंभीर आरोप लगाए गए थे, लेकिन जांच में मामला आपसी सहमति से प्रेम विवाह का निकला। लड़की ने खुद वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। जल्द ही लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराकर केस को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।”

प्रेम कहानी ने 265 किमी का सफर तय किया

प्रेमी जोड़ा वैशाली से करीब 265 किलोमीटर दूर झारखंड के प्रसिद्ध बैद्यनाथ धाम पहुंचा और वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शादी रचा ली। दोनों परिवारों के बीच पहले से मतभेद बताए जा रहे हैं, जिसके चलते मधु को घर से भागना पड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static