CM नीतीश का निर्देश- सरकारी भवनों पर तड़ित चालक लगाने के लिए चलाएं विशेष अभियान
Saturday, Jul 23, 2022-10:45 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राज्य के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी भवनों पर यथाशीघ्र तड़ित चालक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
नीतीश कुमार ने राज्य में हो रही वज्रपात की घटनाओं पर शुक्रवार को उनकी अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा में बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी भवनों पर यथाशीघ्र तड़ित चालक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाएं। सभी सरकारी (प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक) विद्यालय, पंचायत भवन, प्रखंड, अंचल एवं अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य सरकारी भवनों पर भी तड़ित चालक लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी भवनों पर तड़ित चालक लगाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में निचले स्तर तक व्यापक रूप से निरंतर जागरूकता अभियान चलाते रहें। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में विशेष रूप से निगरानी रखें और अभियान चलाकर एहतियात के तौर पर लोगों को सचेत करें।