Bihar Election 2025: बेगूसराय में नामांकन के दौरान हंगामा, कांग्रेस-BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े; पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
Thursday, Oct 16, 2025-05:16 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान बेगूसराय जिले के तेघड़ा में भारी बवाल हो गया। दरअसल यहां बेगूसराय बछवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीबदास और भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता के समर्थकों के बीच नारेबाजी के दौरान झड़प हो गई। जिसके के बाद पुलिस द्वारा तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय के गेट पर लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा गया।
बताया जा रहा है कि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास आज तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने आए थे। इसी दौरान NDA प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। वहीं दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा ।
बता दें कि छह नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी हुई थी और नामांकन 17 अक्टूबर तक कराये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी और नाम 20 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की गई और नामांकन 20 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी तथा 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।