भागलपुर में मोटरसाइकिल सवार से 3 लाख 50 हजार रुपए बरामद, पूछताछ में जुटी पुलिस

Wednesday, Oct 07, 2020-06:22 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार से तीन लाख पचास हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि चकमैदा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर मंगलवार की रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार मुकेश साह को रोक कर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से तीन लाख 50 हजार रुपए बरामद किए। उक्त रुपए के बारे में मुकेश साह के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुकेश साह ने स्वयं को मकई व्यवसायी बताते हुए कहा कि अनाज के बकाये राशि की वसूली कर खगड़यिा जिले के बेलदौर क्षेत्र के बेलनौवा गांव स्थित अपने घर जा रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static