अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में बोला धावा, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटे 16 लाख रुपए

Friday, May 20, 2022-12:03 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। यहां अपराधियों ने दिनदहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोलते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

दरअसल, बेखौफ अपराधी दिन-दहाड़े बैंक से 16 लाख रुपए लूट फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, घटना जिले के गुरारू थाना क्षेत्र की है। बैंक प्रबंधक जयंत कुमार ने बताया कि रोज की तरह बैंक खुलने के बाद सभी बैंककर्मी अपने-अपने कार्य में व्यस्त थे तभी पांच की संख्या में आए अपराधी अंदर प्रवेश कर गए और मारपीट करने लगे। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंककर्मियों और कुछ ग्राहकों को बंधक बना लिया और करीब 16 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरारू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर कई जगहों पर छापामारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static