रोहतासः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने महिला की मौत, चालक फरार

Tuesday, Jan 26, 2021-05:18 PM (IST)

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बिहिंया गांव निवासी विष्णु कुमार की पत्नी बिन्दा देवी (35) बाइक से अपने पुत्र के साथ डेहरी में इलाज कराने के लिए जा रही थी। उसी दौरान पाली पुल के समीप ओभरलोड बालू लदे ट्रक ने पीछे से बाइक में धक्का मारने से बिन्दा देवी सड़क पर गिर गयी और ट्रक से कुचलकर उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट सड़क जाम कर दिया। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static