VIDEO: रोहिणी का नीतीश पर बड़ा हमला,''हवाई सर्वेक्षण कर लिए, फोटो खिंचा लिए...बस हो गया''
Wednesday, Oct 02, 2024-05:30 PM (IST)
Bihar Politics: लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य(Rohini Acharya) ने बिहार सरकार (Bihar Government) पर बाढ़(Bihar flood) पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया है… रोहिणी ने कहा कि हवाई सर्वेंक्षण (aerial survey) करने से कुछ नहीं होगा, मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) को जनता के बीच जाना चाहिए।