सारण में भीषण सड़क हादसा, देर रात घर लौट रहे युवक को यूं खींच ले गई मौत, मचा कोहराम

Tuesday, Aug 19, 2025-12:16 PM (IST)

Road Accident: बिहार में सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी सुरेश राय का पुत्र सोनू कुमार (30) मोटरसाइकिल से सोमवार की देर रात को अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में सोनू घायल हो गया। 

घायल सोनू को इलाज के लिए दिघवारा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static