छपरा शराब कांड में हुई मौतों को लेकर रालोजपा नेताओं ने दिया धरना, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप की ये मांग

Saturday, Dec 17, 2022-05:41 PM (IST)

पटनाः बिहार के छपरा शराब कांड में 73 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद लोजपा (पारस गुट) नेताओं ने शनिवार को धरना दिया। मंत्री पशुपति पारस ने बिहार के राज्यपाल से राज्य में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

वहीं धरना देने के बाद पार्टी नेताओं ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 7 बिंदुओं को उजागर करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग भी शामिल है। पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में आए दिन शराब से लोगों की मौत हो रही है। इसलिए उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। सांसद प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में फिर से जंगलराज पार्ट 2 शुरू हो गया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है।

राज ने कहा कि शराबबंदी के बाद भी आए दिन लोगों की मौत हो रही है, इसलिए हमें राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें सात बिंदुओं पर एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें शराब से होने वाली मौतों को लेकर न्यायिक जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही अगर राज्य में शराबबंदी है तो इसे पूर्ण रूप से लागू किया जाए अन्यथा इसे खत्म किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static