बिहार में Poster Politics: विधानसभा मार्च के बीच RJD का BJP पर पोस्टर वार, मोदी सरकार को बताया जुमलेबाज
Thursday, Jul 13, 2023-02:05 PM (IST)

पटना: एक ओर आज भाजपा के द्वारा महागठबंधन सरकार बनने के बाद बिहार सरकार की नाकामियों के खिलाफ गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक पैदल मार्च किया जा रहा है। वही, दूसरी तरफ राजद के द्वारा केंद्र सरकार के नाकामियों के खिलाफ राजद कार्यालय सहित पटना की सड़कों पर (Bihar Poster Politics) पोस्टर लगाया गया हैं, जिसमें केंद्र सरकार की तमाम नाकामियों का जिक्र हैं।
पोस्टर पर लिखा गया है- नोट बंदी से अर्थव्यवस्था गई टूट, मिली मोदी सरकार में अंबानी-अडानी को लूट करने की छूट। पोस्टर पर कई नेताओं की फोटो है, लेकिन सेंटर में नरेंद्र मोदी हैं। आरजेडी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव ने यह पोस्टर लगाया है। राजद दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया गया है।
इधर, भाजपा के द्वारा आज बिहार सरकार के तमाम नाकामियों के खिलाफ विधानसभा मार्च किया जा रहा है। उससे पहले भाजपा की ओर से पूरे पटना शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में कई पोस्टर फाड़े गए थे। बता दें कि अभी बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। राजद ने पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि केंद्र सरकार किन-किन मुद्दों पर फेल है।