RJD विधायक ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- BJP का राज जाने वाला है, इसलिए घबराहट में हैं फर्जीवाड़ा लोग
Thursday, Jul 20, 2023-05:26 PM (IST)

पटनाः विपक्षी एकता की बैठक में गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने पर एक तरफ जहां देशभर में एनडीए गठबंधन के नेता विपक्षी एकता का नाम रखने पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि जितनी मजबूती के साथ इंडिया बना है, उतनी ही मजबूती के साथ इंडिया महागठबंधन बना हैं और इस बार बीजेपी का राज जाने वाला है।
"बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है"
भाई वीरेंद्र ने कहा कि एनडीए कॉलेज का राज जाने वाला है, इसलिए फर्जीवाड़ा लोग घबराहट में हैं। जो प्रधानमंत्री बन गए है, उनको देश से कोई मतलब नहीं हैं... न तो उन्हें किसानों से मतलब हैं...न ही महंगाई पर रोक लगाने से मतलब हैं और न ही बेरोजगारों से कोई मतलब हैं। केंद्र की सरकार सिर्फ और सिर्फ हमारी गधी कैसे बचे उसको लेकर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाली पार्टी जो बीजेपी है, वह बड़का झूठा पार्टी है। मीडिया ने भाई वीरेंद्र से पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कह रहे हैं कि धर्म और देश के नाम से गठबंधन का नाम नहीं होना चाहिए। इस पर राजद के विधायक ने जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि जो वह कहेंगे वही हम करेंगे क्या?
"महागठबंधन में कोई नाराजगी नहीं"
राजद के विधायक ने कहा कि उनको अब गद्दी से जाना है, अब ऐलान हो गया हैं। बिहार ने जब-जब ऐलान किया है, चाहे वह 1942 का आंदोलन हो, चाहे वह 1974 का आंदोलन हो। अब मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा लग चुका हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कोई नाराजगी नहीं हैं। हम सब लोग एक है और अकेले नहीं हैं, 26 दल एक साथ हैं। महाराष्ट्र में जो बैठक होगी उसमे और संख्या बढ़ने जा रही है।